अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में राजेसुल्तानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य नकली पासपोर्ट, वीज़ा और हवाई टिकट तैयार कर बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेकर मोटी रकम वसूलते थे। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह लखनऊ, प्रयागराज और बिहार तक फैला हुआ था और अब तक कई लोगों को चूना लगा चुका है।
आरोपियों की पहचान राजकुमार निषाद पुत्र कृष्णमुरारी निषाद निवासी प्रयागराज, विष्णु प्रसाद शाह पुत्र शिवशंकर प्रसाद शाह निवासी छपरा बिहार और शिवशंकर प्रसाद शाह पुत्र विष्णु प्रसाद शाह निवासी छपरा बिहार के रूप में हुई हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से दो पासपोर्ट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ राजेसुल्तानपुर थाने में 316, 319, 318, 338, 336, 340, 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह के साथ 15 सदस्यीय दस्ता शामिल रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा।




