अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर में कई पुलिसकर्मी, जिन्हें वर्षों पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद स्थानांतरण किया गया था, अब तक जिले से रिलीव नहीं किए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे शामिल हैं, जो कई वर्षों से जिले में पदस्थ होकर जनसामान्य की शिकायतों और शासन नियमों की अनदेखी करते हुए थाने का चार्ज संभाले हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि श्रीनिवास पांडे और अन्य पुलिसकर्मी स्थानीय सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण प्राप्त हैं और कुछ मामलों में महिनवारी मोटी रकम देने की चर्चा भी आम जनमानस में है। यही कारण माना जा रहा है कि इनका स्थानांतरण होने के बावजूद उन्हें जिले से रिलीव नहीं किया गया।
जिलेभर के थानों में ऐसे कई पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने तीन वर्ष या उससे अधिक समय तक एक ही सर्किल में रहकर चुनाव और प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। बावजूद इसके, शासन प्रशासन इन पर मेहरबान दिखता है और इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।
जानकारों का कहना है कि इस स्थिति से आम जनता के साथ-साथ जिले की पुलिस व्यवस्था की विश्वसनीयता भी प्रभावित हुई है। गैर जनपद पुलिसकर्मियों का लंबे समय तक जिले में स्थायी रूप से पदस्थ रहना और कथित संरक्षण से भ्रष्टाचार और वसूली की चर्चाएं तेज़ हो रही हैं।



