
अवधी खबर
कटरा बाजार,गोंडा। विकास खंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत कोटिया मदारा में एक कोटेदार द्वारा 149.80 क्विंटल खाद्यान्न के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम निवासी दीप नारायण शुक्ला उर्फ दीपक ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दुकान निरस्त करने की मांग की है। शिकायतकर्ता के अनुसार, कोटेदार मंजू देवी पत्नी हीरालाल ने कथित रूप से फर्जी मार्कशीट के आधार पर कोटे की दुकान हासिल की थी। आरोप है कि उन्होंने श्याम मनोहर और हीरालाल के अंत्योदय राशन कार्डों पर 238 माह और 190 माह के राशन की कूटरचना करके हेराफेरी की।

इस तरह कुल 149.80 क्विंटल खाद्यान्न को एआरओ और पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से गबन किया गया। दीप नारायण शुक्ला का आरोप है कि जिलाधिकारी को पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कोटेदार पर कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय केवल राशन कार्ड निरस्त करने और नाम हटाने जैसी मामूली कार्यवाही की। शनिवार को तहसील कर्नलगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आवेदक ने पुनः जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और कोटेदार सहित संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दुकान निरस्तीकरण की मांग की है। ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कोई कदम उठाता है या फिर शिकायतों की फाइलें सिर्फ दफ्तरों में धूल फांकती रहेंगी।





