अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के बनगांव में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी बाइक सवार के खिलाफ संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बनगांव निवासी सूरज धुरिया 14 नवंबर को साइकिल से रामपुर गिरन्ट चौराहे से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार अपाची बाइक यूपी 45 ए एक्स 8158 से आ रहे सौरभ पुत्र वीपत, निवासी बनगांव उसरवा, ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तीन दिनों तक जीवन-मौत से जूझने के बाद युवक ने 17 नवंबर की रात अंतिम सांस ली। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई धीरज धुरिया की तहरीर पर विभिन्न संज्ञेय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी बाइक सवार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


