अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा संचालित अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को कठोर दंड दिलाने की कार्रवाई लगातार जारी है। मॉनिटरिंग सेल तथा अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप जनपद में एक महत्वपूर्ण फैसला सामने आया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने थाना इब्राहिमपुर में दर्ज दहेज हत्या के तीन अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए कठोर सजा सुनाई।
जिसमे दीपनारायण पुत्र रामहेत, रामहेत पुत्र रामप्यारे, पूनम पत्नी रामहेत सभी निवासी: ग्राम MIGI/337, फेज-2, टिकैत राय LDA कॉलोनी, थाना रवाला बाजार, लखनऊ के रहने वाले हैं। दीपनारायण को दहेज हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा सोलह हजार रुपए अर्थदंड की सजा। रामहेत एवं पूनम को 7-7 वर्ष का कारावास तथा आठ आठ हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। अभियोजन की सतत व प्रभावी पैरवी तथा मॉनिटरिंग सेल की निगरानी से मिले इस महत्वपूर्ण निर्णय ने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। पुलिस विभाग ने इसे ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी उपलब्धि बताया है।
