बभनान,बस्ती। आदर्श नगर पंचायत बभनान के गौर क्षेत्र में मेन रोड के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हैं। पुराने पेट्रोल पंप तिराहे से लेकर गौर रोड बभनान नगर पंचायत सीमा तक सड़क अंधेरे में डूबी रहती है। इसी मार्ग पर स्थित बड़ा स्वागत द्वार भी अंधेरे में ही नजर आता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, करीब 4–5 माह पूर्व स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थीं, लेकिन चालू न होने से वे शोपीस बनकर रह गई हैं। शाम ढलते ही अंधेरा बढ़ने से राहगीरों व दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। सूत्रों का कहना है कि ग्राहकों की आवाजाही कम होने से बाजार की रौनक फीकी पड़ गई है।
नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उधर, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कार्यशैली को निशाने पर लिया जा रहा है। पोस्टों में कहा जा रहा है कि व्यवस्था सुधार की दिशा में लापरवाही बरती जा रही है।
इन आरोपों पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मालानी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। अभिशाषी अधिकारी कीर्ति सिंह से भी संपर्क संभव नहीं हो पाया।
