अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। अहिरौली पुलिस ने पेड़ काटने के मामले में लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अहिरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुर खास की गाटा सं. 409/0.228 हे. बंजर खाते की भूमि है उक्त भूमि में बास कोड व कीमती वृक्ष उगे थे। जिसमें से अनिल सोनी पुत्र मोतीलाल द्वारा 2 पेड़ यूकेलिप्टस, ओमकार सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर द्वारा 1 पेड़ महुआ व पप्पू पुत्र छोटेलाल द्वारा 1 पेड़ आम का वृक्ष काटकर उठवा लिया गया है। लेखपाल सियाराम प्रजापति की तहरीर पर संबंधित धाराओं में अहिरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों व छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Spread the loveअवधी खबर संवाददाता कटेहरी (अंबेडकरनगर)।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अहिरौली थाना परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया…





