अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। अहिरौली पुलिस ने पेड़ काटने के मामले में लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अहिरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुर खास की गाटा सं. 409/0.228 हे. बंजर खाते की भूमि है उक्त भूमि में बास कोड व कीमती वृक्ष उगे थे। जिसमें से अनिल सोनी पुत्र मोतीलाल द्वारा 2 पेड़ यूकेलिप्टस, ओमकार सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर द्वारा 1 पेड़ महुआ व पप्पू पुत्र छोटेलाल द्वारा 1 पेड़ आम का वृक्ष काटकर उठवा लिया गया है। लेखपाल सियाराम प्रजापति की तहरीर पर संबंधित धाराओं में अहिरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन
Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…





