अम्बेडकरनगर।जिले के ख्यातिप्राप्त गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रवक्ता और साहित्यकार डॉ.उदयराज मिश्र को उनकी उत्कृष्ट साहित्यशीलता के लिए भारतरत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर मालवीय -बाजपेई स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।यह सम्मान देश के प्रतिष्ठित द ग्राम टुडे प्रकाशन समूह तथा अनिल अभिव्यक्ति ई फ़ाइकू पत्रिका द्वारा सम्मिलित रूप से प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि साहित्यसृजन के क्षेत्र में अबतक 27 साझा काव्यसंग्रहों सहित सहस्त्रों प्रकाशित निबंधों और स्तंभों के लेखक उक्त श्री मिश्र को उत्कृष्ट शिक्षक और साहित्यकार के रूप में अबतक विभिन्न सरकारी और सामाजिक संगठनों तथा संस्थाओं द्वारा इसके पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ.उदयराज मिश्र को मालवीय -बाजपेई स्मृति सम्मान मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी,प्रधानाचार्य डॉ.कप्तान सिंह उमेश कुमार पांडेय,सूर्य प्रताप सिंह,डॉ.विनय कुमार,डॉ.तारा वर्मा,उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य पूर्व विधायक अनीता कमल,भूमि विकास बैंक,उत्तर प्रदेश के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ.संतोष शुक्ल,उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की सदस्य उपमा पांडेय सहित जिलेभर के गणमान्यजनों से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया।





