
अम्बेडकर नगर
छूटे हुए इंक्रीमेंट, बकाया एरियर, सफाई उपकरण एवं कैशलैस चिकित्सा कार्ड बनाने जैसे महत्वपूर्ण मांगो के निराकरण हेतु आज दिनांक 27-01-2025 को उ०प्र०पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मुलाकात की तथा उपरोक्त समस्या को विस्तार से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने बताया कि अगले माह सफाई कर्मचारियों को नौकरी करते हुए 16वर्ष पूरा हो रहा है ऐसे में दूसरी ए सी पी लगायें जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
जिससे समय पर दूसरी एसीपी लग सके और कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। सफाई उपकरण ठेला झाड़ू तसला फावड़ा तौलिया इत्यादि दिलाये जाने के लिए भी बात की गई है। बकाया एरियर भुगतान करने की मांग की गई है।जिला पंचायत राज अधिकारी ने जल्द ही समस्या को दूर करने की बात कही है।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के साथ साथ जिला मंत्री राम अजोर पंकज एवं संतोष कुमार राजभर मौजूद रहे।





