बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।
बुधवार शाम करीब सात बजे कुर्की चौराहे पर एक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक बोलेरो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब साइकिल सवार युवक कुर्की चौराहे से गुजर रहा था, तभी बसखारी की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी।


हादसे में घायल युवक की पहचान रविन्द्र कुमार (50 वर्ष) निवासी ग्राम कुर्की मोहम्मदपुर, थाना सम्मनपुर के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का दाहिना हाथ एवं दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस (संख्या UP32 FG 0513) के ईएमटी चंद्रेश पाण्डेय ने घायल को प्राथमिक उपचार प्रदान कर तत्काल जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।


Spread the love

Related Posts

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *