अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
जनपद के इल्तिफातगंज क्षेत्र से करीब दो माह पूर्व हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जौहरडीह गांव निवासी पीड़ित की बाइक चोरी होने के बाद उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला अकबरपुर कोतवाली के हल्का नंबर–4 से संबंधित था, जिसकी जांच दीवान धर्मेंद्र सरोज को सौंपी गई थी।
आरोप है कि चोरी गई बाइक की बरामदगी इल्तिफातगंज थाना क्षेत्र से हो जाने के बावजूद, दीवान द्वारा बाइक सुपुर्दगी के नाम पर पीड़ित से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने रिश्वत मांगते हुए दीवान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं और विभाग की छवि धूमिल होने की चर्चा तेज हो गई। पीड़ित का कहना है कि बाइक बरामद होने के बाद भी उससे अवैध वसूली का दबाव बनाया गया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहा।
मामले को गंभीरता से लेते हुए और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी दीवान धर्मेंद्र सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।