अवधी खबर संवाददाता
आलापुर (अम्बेडकरनगर)।
श्रीमती गायत्री देवी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आलापुर में शनिवार को वर्षों तक निष्ठापूर्वक सेवा देने वाले कर्मचारी गरीबुल्लाह के सेवानिवृत्त होने पर एक सादगीपूर्ण एवं गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके सेवाकाल को स्मरण करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
गरीबुल्लाह की नियुक्ति वर्ष 1991 में श्रीमती गायत्री देवी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में हुई थी। अपने लगभग तीन दशक से अधिक के सेवाकाल में उन्होंने पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। वे अपने शांत स्वभाव, सरल व्यवहार और साफ-सुथरी छवि के कारण न केवल चिकित्सालय बल्कि पूरे जनपद में एक ईमानदार और विश्वसनीय कर्मचारी के रूप में पहचाने जाते रहे।
उल्लेखनीय है कि अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन पर कभी भी किसी प्रकार की अनियमितता, लूट-घूस अथवा भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई आरोप नहीं लगा, जो उनकी कार्यशैली और चरित्र को दर्शाता है।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा प्रजापति ने कहा कि गरीबुल्लाह जैसे कर्मचारी किसी भी सरकारी संस्था की रीढ़ होते हैं। उन्होंने अपने कार्यों से यह सिद्ध किया कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करने से व्यक्ति समाज और विभाग दोनों में सम्मान प्राप्त करता है।
चिकित्सक डॉ. पूनम रावत ने भी उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सेवाकाल आने वाली पीढ़ी के कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
कार्यक्रम में फार्मासिस्ट राजेश्वर चौधरी, संध्या मौर्य, स्टाफ नर्स कंचन लता, योग शिक्षक नीलम पांडेय, सुनील कुमार, हनुमान चौबे, लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने अपने अनुभव साझा करते हुए गरीबुल्लाह के उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की।
समारोह के अंत में कर्मचारियों की ओर से उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का माहौल भावुकता और सम्मान से परिपूर्ण रहा।