चोरों ने सराफा बाजार को बनाया निशाना, चार दुकानों के ताले तोड़े, नकदी व चांदी के आभूषण चोरी

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।
जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चनवा चौराहे पर शनिवार देर रात चोरों ने सराफा बाजार को निशाना बनाते हुए चार ज्वेलरी दुकानों के ताले तोड़ दिए। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा गली चौक शहजादपुर निवासी लकी सोनी पुत्र महेश सोनी, जो सोनगांव चनवा चौराहे पर सर्राफा की दुकान (महेश एंड सन्स ज्वेलर्स) संचालित करते हैं, की दुकान का शटर उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की। चोरों ने दुकान से लगभग 3 हजार रुपये नकद तथा करीब 15 से 20 हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।


इसके अलावा बगल में स्थित संजय राजभर पुत्र झपसी राम निवासी पीरपुर दुबरा, दिनेश सोनी तथा प्रीतम सोनी की दुकानों के भी ताले तोड़े गए, हालांकि इन दुकानों से किसी प्रकार की चोरी नहीं हो सकी। सुबह शटर व ताले टूटे देख स्थानीय लोगों ने दुकानदारों और पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही डायल 112 व कोतवाली अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी नितीश कुमार तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।


पीड़ित दुकानदार लकी सोनी ने इस संबंध में कोतवाली अकबरपुर में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया है।


Spread the love

Related Posts

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का चुनावी शंखनाद, रौनाही टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत

Spread the love

Spread the loveप्रियंका वर्मा अयोध्या(अवधी खबर)।भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रामनगरी अयोध्या की पावन धरती से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *