प्रियंका वर्मा
अयोध्या(अवधी खबर)।
जनपद अयोध्या के फैजाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नाबालिग किशोरी का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। करीब 17 वर्षीय किशोरी का शव नगर कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस के सामने रेलवे लाइन के पास एक गड्ढे में पड़ा मिला, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

फाइल फोटो
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतका बेगमगंज मकबरा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और किशोरी के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।