अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
भीटी–महरुआ मार्ग के किनारे पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। अढ़नपुर बाजार क्षेत्र में सड़क से करीब 60 फुट के भीतर लगातार निर्माण कार्य किए जाने का आरोप है, जबकि यह भूमि लोक निर्माण विभाग की बताई जा रही है।
ग्राम पंचायत अढ़नपुर निवासी अजय सिंह ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी को फोन के माध्यम से शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि अढ़नपुर से होकर गुजरने वाली सड़क के पर विवादित भूमि पर कुछ लोग नियम-कानून को दरकिनार करते हुए निर्माण करा रहे हैं। आरोप है कि अराजक तत्व और भू-माफिया खुलेआम पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि शिकायत के बावजूद अब तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। निर्माण कार्य बेरोकटोक जारी है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो भविष्य में सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था में गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है।