अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
भीटी थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग किशोरी के अपहरण और शारीरिक-मानसिक शोषण का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पीड़ित पिता द्वारा थाना भीटी में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भीटी (काही) निवासी दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल ने थानाध्यक्ष भीटी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 30 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट उनकी 15 वर्षीय पुत्री तृप्ती पटवा घर के बाहर ब्लॉक तिराहा, भीटी के पास खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी प्रमोद पुत्र अज्ञात, निवासी अढ़नपुर, थाना भीटी ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया और अपने घर ले गया।
आरोप है कि आरोपी ने किशोरी को एक रात अपने घर पर रखा, इसके बाद उसे अपने ननिहाल ले गया, जहां कुछ समय तक रखने के बाद नन्सा बाजार ले जाकर 1 जनवरी 2026 की शाम लगभग 4 बजकर 30 मिनट छोड़ दिया। पीड़ित पिता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी द्वारा उनकी पुत्री का शारीरिक व मानसिक शोषण किया गया।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। तहरीर पर दिनेश कुमार के साथ-साथ सुलेखा पटवा के हस्ताक्षर भी दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।