
अवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर (अनिल सिंह)। बार एसोसिएशन भीटी अंबेडकरनगर के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। विगत दिनांक 17.2.25 से आगामी दिनांक 20.2.25 को दिन में 02 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जायेगी एवं नामांकन पत्र जमा किया जायेगा। 21 फरवरी को आपत्ति व नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी। 22 फरवरी को 02 बजे दिन तक नाम वापस लिया जायेगा तथा चुनाव 01 मार्च को होगा, 12:00 दिन से 3:00 दिन तक वोट पड़ेंगे और 3:00 के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
चुनाव ऑल्डर कमेटी बार एसोसिएशन भीटी अम्बेडकरनगर करा रही है। चुनाव अधिकारी सुरसरि प्रसाद मिश्र एडवोकेट ने बताया कि आज तक अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन ज्ञान प्रकाश शर्मा एवं श्याम भवन पांडे उपाध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन कृष्ण प्रताप ओझा, प्रमोद कुमार शुक्ला, शिव प्रसाद सितारे, राकेश दूबे एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन देवेंद्र सिंह का प्राप्त हुआ है तथा आगे और नामांकन पत्र प्राप्त होंगे।





