बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के गड़हा दलथमहन गांव में सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे चंद्रिका सिंह के घर के एक कमरे में अचानक आग लग गई। घटना के समय चंद्रिका सिंह कमरे में सो रहे थे। आग का आभास होते ही वे बाहर निकले और शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया।
सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी बीच पीआरवी 112 और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गया, जिन्होंने आग को पूरी तरह बुझाया।
आग की चपेट में आकर घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। परिजनों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।