अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
जनपद की भीटी ब्लाक में विकास कार्यों की जांच के दौरान नियमों से इतर दिखाई दे रही भूमिकाएं अब चर्चा का विषय बन गई हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात अश्वनी सिंह इन दिनों अपने निर्धारित कार्य से अलग भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी जहां ब्लॉक कार्यालय में डाटा फीडिंग एवं तकनीकी कार्यों तक सीमित होती है, वहीं अश्वनी सिंह एडीओ पंचायत के साथ गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की शिकायतों की जांच करते दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को वह एडीओ पंचायत प्रभात सिंह की टीम के साथ ग्राम पिछवारा पहुंचे, जहां नाली निर्माण कार्य की जांच की गई।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर अश्वनी सिंह मौके पर जांच अधिकारी की तरह मौजूद रहे और निर्माण कार्यों को लेकर टिप्पणी करते नजर आए। इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक तकनीकी पद पर तैनात कर्मचारी को फील्ड में जांच का अधिकार है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी किसी ग्राम सभा में विकास कार्यों की शिकायत की जांच होती है, एडीओ पंचायत अपने वाहन चालक के रूप में इसी कम्प्यूटर ऑपरेटर को साथ लेकर पहुंचते हैं। निरीक्षण के दौरान चालक भी लोगों से बातचीत करता और कार्यों में दखल देता दिखाई दिया, जिससे जांच प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नियमों के अनुसार कार्रवाई करता है या नहीं।