अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया लालापुर निवासी खुर्शीद आलम की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल किया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस समय से प्रसूता के घर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुई।
एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 एफजी 0521 जैसे ही अस्पताल की ओर बढ़ी, रास्ते में महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ईएमटी अनिल कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया। पायलट राम शंकर एवं आशा बहू के सहयोग से एम्बुलेंस में ही सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया, जिसमें प्रसूता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
एम्बुलेंस स्टाफ की तत्परता और मानवीय कार्य की परिजनों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।