अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सूर्यपाल वर्मा राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर रहा। मैच टाई रहने के बाद खेले गए सुपर ओवर में बस्ती ने बलिया को 4 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस मुकाबले के मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यूरो साइकियाट्रिस्ट एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के. वर्मा रहे। उन्होंने मैदान पर पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व उन्होंने स्वर्गीय सूर्यपाल वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
टॉस जीतकर बलिया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में बलिया की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। बलिया की ओर से अमित ने 29 रन बनाए, जबकि दीपक, अभय और अमन ने 20- 20 रनों का योगदान दिया। बस्ती की गेंदबाजी में रूद्र ने 3 विकेट लिए, जबकि गोकुल और विनय को 2-2 सफलता मिली।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्ती की शुरुआत संतुलित रही। टीम की ओर से अमित ने 38, अजय ने 21, आर्यन ने 12 और आदित्य ने 10 रन बनाए। हालांकि बस्ती की पूरी टीम 19.5 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बलिया की ओर से कुलदीप ने 3 विकेट, जबकि कप्तान लोकेश और दीपक ने 2-2 विकेट चटकाए। इस प्रकार मुकाबला टाई हो गया।
यह टूर्नामेंट का अब तक का पहला टाई मैच रहा। मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों की सहमति से सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्ती ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए। जवाब में बलिया की टीम केवल 10 रन ही बना सकी। इस तरह बस्ती ने सुपर ओवर में 4 रनों से जीत दर्ज करते हुए दूसरे सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
मैच में अंपायर की भूमिका निखिल पटेल और बाकर राजा उर्फ बबलू ने निभाई, जबकि अजय श्रीवास्तव और डॉ. सैयद मोहम्मद बाकिर ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। स्कोरर की जिम्मेदारी आनंद सिंह ने संभाली। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सभाजीत वर्मा, शिवकुमार वर्मा, अरविंद मिश्रा, राकेश सोनकर, सुधीर चतुर्वेदी, मोहम्मद हसन, आचार्य शिवप्रसाद मिश्र, पी.एन. तिवारी, राजन शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, संजय वर्मा, हिमांशु सिंह, रामकेश, संदीप श्रीवास्तव, श्याम सहित एसोसिएशन के सदस्य एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।