अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। ठंड के मौसम में जब जरूरतमंदों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं, ऐसे समय में मानवता और संवेदनशीलता का सुंदर उदाहरण आज देखने को मिला। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बरसावां हासिमपुर स्थित आर.एल.वी. पब्लिक स्कूल परिसर में जी.डी. एंड बी.डी. फाउंडेशन के तत्वावधान में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी.डी. वर्मा द्वारा गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में संतोष साफ नजर आया। डॉ. बी.डी. वर्मा ने कहा कि समाज का हर सक्षम व्यक्ति यदि जरूरतमंदों के लिए थोड़ा सा भी प्रयास करे, तो किसी की ठंडी रातें सुकून में बदल सकती हैं। उन्होंने इसे केवल सहायता नहीं, बल्कि इंसानियत का फर्ज बताया।
जीवनशैली और सामाजिक जिम्मेदारी के इस भावनात्मक आयोजन में स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी रही। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों ने फाउंडेशन और डॉ. वर्मा के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने भी इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
यह कार्यक्रम न सिर्फ ठंड से राहत देने वाला साबित हुआ, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि सेवा और संवेदना से ही एक बेहतर समाज का निर्माण संभव है।