प्रियंका वर्मा
अयोध्या।मकर संक्रांति के अवसर पर दिनांक 15 जनवरी (गुरुवार) को कार्यक्रम स्थल ईटयवा बाबा, पलिया जगमोहन सिंह, सत्यसाई आश्रम के निकट खिचड़ी भोज, कंबल वितरण एवं विशाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलिया जगमोहन ग्राम प्रधान विजय सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा ग्रामवासियों को कंबल वितरित किए गए, जिससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान विजय सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि ग्रामवासियों का जो स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है, उसी के बल पर वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास और जनसेवा के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे।
इस अवसर पर मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष रोहित सिंह, अरविंद सेन यादव, तथा मुख्य अतिथि मिल्कीपुर ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ‘टुनटुन’ की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सुनील मिश्रा, राम बहादुर यादव (मास्टर), अगनू राम कनौजिया (मास्टर), जय बहादुर यादव (मास्टर), विकास श्रीवास्तव ‘बंटी’, लल्लन दुबे, धन्यना सिंह, गजेंद्र सिंह, रविंद्र यादव, संजय पांडे, प्रेम बहादुर पांडे, बाबा दीन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।खिचड़ी भोज, कंबल वितरण और मेले के आयोजन से क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने इस सामाजिक और सेवा भाव से जुड़े कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया।