लखनऊ–रायबरेली मार्ग पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, चालक घायल……..

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

मोहनलालगंज लखनऊ।लखनऊ–रायबरेली मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कस्बा क्रॉस करने के बाद सुमित्रा नर्सिंग होम के पास रॉन्ग साइड से आ रही।ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज रफ्तार में एक हुंडई कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे आशुतोष पांडे, निवासी कुंडा प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी ज्योति बाल–बाल बच गईं।स्थानीय लोगों की मदद से घायल आशुतोष को पास ही स्थित सुमित्रा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित रहा।सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू कराते हुए क्षतिग्रस्त वाहन सड़क से हटवाए और रायबरेली–प्रयागराज हाइवे को सामान्य कराया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रोजाना रॉन्ग साइड से गुजरते हैं ट्रैक्टर, बढ़ रहा हादसों का खतरा स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरा पुलिस पिकेट से बचने के लिए कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अतरौली क्रॉसिंग से रॉन्ग साइड लेकर कानपुर रोड की ओर निकल जाती हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

शनिवार के हादसे के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी जमकर आलोचना हुई।लोगों का कहना है कि कोहरे के मौसम में रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।


Spread the love

Related Posts

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का चुनावी शंखनाद, रौनाही टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत

Spread the love

Spread the loveप्रियंका वर्मा अयोध्या(अवधी खबर)।भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रामनगरी अयोध्या की पावन धरती से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *