अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। शनिवार दोपहर करीब दो बजे जलालपुर रोड पर सिंझौली पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दुर्घटना में एक घायल की पहचान त्रिभुवन 45 वर्ष निवासी ग्राम मटयारा, थाना सम्मनपुर, जलालपुर के रूप में हुई है, जिन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे घायल आजाद 35 वर्ष के पैर में चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना एम्बुलेंस सेवा को दी।
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 एफ जी 0513 मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी शिवकुमार ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और तत्पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




