
बस्ती। जनपद में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं का कथन है कि सदन में पास किए गए।
इस बिल में अधिवक्ताओं के हितों की बिल्कुल अनदेखी की गई है। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि इस समय वकीलों के सामने विषम परिस्थितियां हैं उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व न्याय व्यवस्था को नियंत्रित करने के बजाय सरकार द्वारा अधिवक्ताओं पर ही अंकुश लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अपराध व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने का कार्य करता है इसलिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है बता दें कि प्रदीप पाण्डेय के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे। विरोध प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी ने को सौंपा इस अवसर पर मुख्य रूप से सिविल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय वेद प्रकाश वर्मा अरविन्द पाण्डेय पवन कुमार द्विवेदी देवव्रत उपाध्याय प्रीत कुमार शुक्ला महेन्द्र पाण्डेय राम विनय शुक्ला विकास कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।





