
बस्ती। आपको बताते चलें कि जनपद के हरैया कस्बे में रविवार देर रात तक मोबाईल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि सहारा बैंक के सामने स्थित दुकान मालिक अमर गुप्ता अपने परिवार के साथ दुकान के पीछे कमरे में सो रहे थे तभी रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई जिससे उठे धुएं से परिवार वालों की नीद खुल गई।
तभी अमर गुप्ता ने आग की लपटों को देख कर जोर जोर से शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह दूसरे रास्ते से बाहर निकले। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आपको बता दें कि दुकान में रखे लैपटॉप प्रिंटर कैस काउंटिंग मशीन एलईडी टीवी मोबाईल व सीसीटीवी कैमरों सहित लगभग दो लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया इसके अलावा दुकान में रखे पांच लाख रुपए नकद भी आग की भेंट चढ़ गया और आग लगने की इस घटना से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।





