अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। विदेश में नौकरी का झांसा देकर भोली भाली जनता से मोटी रकम वसूलने का मामला सामने आया है।
मामला अकबरपुर कोतवाली से सम्बंधित है बताया जाता है कि पीड़ित परिवार लाखों रुपये टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के चिंतौरा निवासी मोहम्मद अकमल को जनवरी महीने में दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब ढेड़ लाख रुपये दिए थे लेकिन ऐन वक्त पर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ में पांच जनवरी को फ्लाइट बताकर पीड़ित मोहम्मद सालिम को यह कहकर बुलाया था कि उसका बीजा मंजूर हो गया है उसको 5 जनवरी को साढ़े पांच की फ्लाइट से दुबई जाना है ।

लेकिन एयरपोर्ट पहुँचने के बाद पता चला कि सम्बंधित अकमल व उसके भाई जो की दुबई में रहता है उसका फोन नहीं रिसीब हो रहा है।कई घण्टे इंतजार करने के बाद पीड़ित व उसके साथ गए लोग बैरंग वापस अपने गृह जनपद अम्बेडकर नगर लौट आए।कुछ समय बाद लाख कोशिशों के बाद भी विदेश जाने का सपना न पूरा होता देख पीड़ित परिवार अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस प्रशासन से पैसे वापस कराने की मांग कर रहा है।जिसको संज्ञान लेते हुए कोतवाल अकबरपुर द्वारा उक्त जालसाज को कोतवाली अकबरपुर बुलाया गया लेकिन बिना कोई बात किए जालसाज अकमल कोतवाली से फरार हो गया।परन्तु पीड़ित परिवार अभी भी न्याय की आश लगाए कोतवाली में सुबह से मौजूद है।




