अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।अकबरपुर चीनी मिल गन्ना पूर्ति करने जा रहे ट्रैक्टर चालक का शव गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दे कि मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, गोहन्ना बाईपास दोस्तपुर रोड पर 35 वर्षीय विकास यादव पुत्र भारत यादव निवासी अलीपुर कोड़रा थाना क्षेत्र मालीपुर का शव मिला है।हत्या के आशंका पर पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई शुरू किया। तब जाकर पता चला कि पिंटू गुप्ता नाम के एक युवक के साथ मार–पीट का मामला सामने आया।
जिसमें पिंटू गुप्ता ने विकास को मार मारकर मौत के घाट उतार दिया।बताया जाता है कि विकास यादव गन्ने का ट्राला चलाने का काम करता था। नौ मार्च देर रात को विकास के ट्राला से पिंटू के ई –रिक्शा में मामूली सा छू गया था।जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।जिसके बाद पिंटू गुप्ता अपने गिरोह के मिलीभगत से विकास का हत्या कर दिया गया।मामले की सूचना पर अकबरपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीनिवास पाण्डेय क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मौर्य,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई शुरू किया।हत्या के मामले में शामिल पिंटू गुप्ता के भाई को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्रवाई जारी है।





