अंबेडकरनगर। लखनऊ से अंबेडकर नगर आ रही सवारी से भरी प्राइवेट बस को बिना नंबर प्लेट काली स्कार्पियो सवार दबंगों ने रोक कर बस कंडक्टर, ड्राइवर और खलासी के साथ हांकी डंडे लात घुसो से जमकर मारपीट की गई।
मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमापुर के पास का है। पीड़ित ने अहिरौली पुलिस को एक नामजद समेत चार-पांच अज्ञात काली स्कार्पियो सवार के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।
पीड़ित रमेश यादव निवासी हीडी पकड़िया थाना महरुआ का आरोप है कि आजमगढ़ से लखनऊ यूपी 45 टी 8847 राज बस एक्सप्रेस नाम से बस चलती है। जिस पर वह कंडक्टर का कार्य करता है लखनऊ कामता में उमेश तिवारी से कुछ विवाद हुआ था उन्होंने आगे देखने की धमकी दी थी बस जैसे ही अहिरौली थाना क्षेत्र के खेमापुर के पास पहुंची काली स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट पर सवार उमेश तिवारी अपने चार-पांच अन्य अज्ञात साथियों के साथ पहुंचकर बोगदा हांकी से मारपीट करने लगे मारपीट में अनिल व संदीप को भी चोट आई है।
वही अहिरौली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।





