जिले में सक्रिय शातिर चोरों की टोली को रंगे हाथ पकड़ा

Spread the love

अंबेडकरनगर। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए जिले में सक्रिय शातिर चोरों की टोली को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह गिरोह लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। लेकिन इस बार पुलिस की मुस्तैदी ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना सम्मनपुर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के छह शातिर अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है, जिसमें इन्वर्टर, बैट्री, पंपिंग मोटर, फ्रिज और कंप्यूटर सीपीयू तक शामिल हैं। यही नहीं, पुलिस ने इनके कब्जे से एक बलेनो कार और अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल चोरी किए गए सामान को इधर-उधर ले जाने में किया जाता था।

प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी श्याम देव और सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि, यह गिरोह लंबे समय से जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इन चोरों का निशाना विशेष रूप से बैट्री, इन्वर्टर, पंपिंग मोटर, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान होता था। चोरी का सामान यह लोग बलेनो कार और अपाचे बाइक में लादकर दूर-दराज के इलाकों में बेचने के लिए ले जाते थे, ताकि पुलिस को इनकी गतिविधियों का कोई सुराग न मिले।

_जंगल में छिपे थे आरोपी, पुलिस ने चारों ओर से घेरा_

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी का सामान लेकर ग्राम परस कटुई स्थित जंगलेश्वर मंदिर के पास जंगल में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना सम्मनपुर पुलिस टीम और स्वाट/सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई। सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर पुलिस ने जब इलाके को चारों ओर से घेरा तो वहां खड़े युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई।

_बड़े स्तर पर होती थी चोरी, पूरे जिले में थी गिरोह की दहशत_

इस गिरोह के सदस्य बेहद चालाकी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी रात के अंधेरे में सुनसान घरों, दुकानों और गोदामों को निशाना बनाते थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी के सामान को ये लोग अपनी बलेनो कार में लादकर दूर-दराज के इलाकों में बेचने के लिए ले जाते थे, ताकि किसी को शक न हो। गिरोह के निशाने पर खासतौर से बैट्री, इन्वर्टर, मोटर पंप और इलेक्ट्रॉनिक सामान रहता था, जिसे ये बाजार में आसानी से बेच देते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तुषार गौड़, आनंद कुमार, सचिन वर्मा, आदित्य तिवारी, विवेक वर्मा और विशाल वर्मा के रूप में हुई है। सभी आरोपी जिले के अलग-अलग गांवों से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इन अपराधियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और ये पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

_बरामदगी की लिस्ट देखकर दंग रह गई पुलिस_

जब पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए गए सामान की गिनती शुरू की, तो यह किसी बड़े गोदाम से पकड़े गए माल जैसा नजर आया। मौके से 16 बैट्री, 8 इन्वर्टर, 10 मोटर पंप, 1 स्टेबलाइजर, 1 फ्रिज और 1 सीपीयू बरामद किया गया। यही नहीं, चोरी किए गए सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई बलेनो कार और अपाचे बाइक को भी जब्त कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है और इस तरह के अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के संपर्क किन-किन लोगों से थे और चोरी का सामान कहां-कहां बेचा जाता था


Spread the love

Related Posts

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *