अवधी खबर संवाददाता
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव में एक दुखद घटना सामने आई है जहां एक 27 वर्षीय विवाहिता का शव घर के छत की कुंडी से लटका मिला घटना मंगलवार देर शाम की है। सबसे पहले मृतका के ससुर ने शव को लटकता देखा उन्होंने तत्काल अपने बेटे चिंतामणि को सूचित किया खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए पुलिस परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है घटना से पूरे परिवार में शोक छाया हुआ है। बता दें कि मृतका का छह वर्षीय बेटा मां के शव से लिपटकर रोता रहा ग्रामीणों के मुताबिक महिला कुछ समय से मानसिक तनाव में थी हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा फिलहाल इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।





