अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंटपिटर्स स्कूल में चाकू बाजी की खबर सामने आई है एक 10 वीं का छात्र चाकू लगने से घायल हुआ है। पिता की तहरीर पर हंजला और साजिद के खिलाफ गंभीर धाराओं में अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
आरोप है कि पीड़ित का पुत्र कक्षा दसवीं का क्लास मॉनिटर है शिक्षक की अनुपस्थिति में निर्देशानुसार कार्य कर रहा था। लेकिन आरोपी हंजला और साजिद बार-बार निर्देशों का उलंघन कर रहे थे मना करने पर गाली गलौज करने लगे और चाकू से पीड़ित के पुत्र पर हमला कर दिए जिस दौरान वह घायल हो गया। अब सवाल यह है कि विद्यालय में शार्प वेपन पहुंचा कैसे और क्या विद्यालय में अनुशासन के लिए कोई स्थान नहीं है या विद्यालय प्रशासन लापरवाह है।हालांकि अभिभावकों में इस कृत्य को लेकर भय व्याप्त है और सेंटपिटर्स स्कूल को सुरक्षित नहीं माना जा रहा है।





