पीएच.डी. की उपाधि से विभूषित हुए आदर्श चौधरी

Spread the love

अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता चौधरी आदर्श कुमार, निवासी ग्राम-कजरी जगदीशपुर नोखा,बरियावन,अम्बेडकरनगर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने समाजशास्त्र विषय में, राजनीतिक जनमत निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका-एक समाजशास्त्रीय अध्ययन विषयक शोध कार्य के लिए पीएच.डी.की उपाधि प्रदान की है। आदर्श चौधरी पहले गोरखपुर विश्ववविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में पूर्व विभागाध्यक्ष स्मृतिशेष डॉ मानवेन्द्र सिंह के साथ अपना शोधकार्य प्रारंभ किये थे,लेकिन बीच में ही उनका निधन हो जाने से आदर्श ने अपनी पीएच.डी. विभाग के ही प्रो. संगीता पांडेय के पर्यवेक्षण में पूर्ण किया।प्रारंभ से ही पढ़ने में मेधावी रहे आदर्श चौधरी ने पूर्वांचल के ऑक्सफ़ोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी विधि स्नातक की शिक्षा अर्जित ही कर रहे थे कि यू.जी. सी. की प्रतिष्ठापरक जे. आर. एफ. की परीक्षा उत्तरीर्ण कर अपना शोध कार्य करने गोरखधाम को रुख कर लिए। आप लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किये। सामाजिक और राजनीतिक कार्यों के प्रति रूझान आपको अपने बाबा स्मृतिशेष लालता चौधरी और पिता स्व०गिरीश चौधरी से मिली हुई है। आदर्श के चाचा रवीश चौधरी,नगर निगम में कर निर्धारण अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं,जिनकी देखरेख में अपनी पढ़ाई पूरी किये। वंशराज बालिका इंटर कॉलेज,बरियावन के प्रबंधक रहे डॉ आदर्श कुमार चौधरी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
डॉ. आदर्श कुमार चौधरी, कार्यकर्ता,(वे अपने को नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता कहलाना ज्यादा पसंद करते हैं) भारतीय जनता पार्टी को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत, अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा,सरदार पटेल शिक्षण समूह के अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा,पूर्व एम एल सी विशाल वर्मा,नगर पालिका परिषद अकबरपुर के चेयरमैन चन्द्र प्रकाश वर्मा,रिटायर्ड पी सी एस अधिकारी विपिन चौधरी,सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ नंदलाल चौधरी,पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ राम उजागिर वर्मा ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। चौधरी आदर्श कुमार से डॉ आदर्श कुमार चौधरी तक की सकुशल यात्रा पूरी करने पर रिटायर्ड आई ए एस सुरेन्द्र विक्रम, पूर्व डी आई जी,पुलिस डी के चौधरी,पूर्व डी आई जी,जेल बी आर वर्मा,एआर टी ओ सियाराम वर्मा, प्रो. विश्वनाथ वर्मा,शोभा राम पटेल,हरीश चौधरी,डॉ अजय वर्मा अजेय,संदीप वर्मा,सत्येंद्र चौधरी,डॉ अतुल वर्मा,प्रधान जलालपुर पवन चौधरी,उमेश वर्मा,पूर्व संयुक्त शिक्षा मा.अनार पति वर्मा,पूर्व संयुक्त निदेशक अभियोजन सुरेन्द्र चौधरी,अ.मु.स्था.अधि.चौधरी शत्रुघ्न,डॉ श्याम नारायण वर्मा, प्रो मंशाराम वर्मा,आशाराम चौधरी,एडवोकेट,अवधी खबर के संपादक विनोद वर्मा,रणदीप वर्मा,अमित जायसवाल, विपिन उपाध्याय,राम कृपाल वर्मा पूर्व सचिव आदि ने बधाई देते हुए यशस्वी जीवन की मंगलकामना की है।

डॉ.ओ.पी.चौधरी
संरक्षक,अवधी खबर
समन्वयक,अवध परिषद, उत्तर प्रदेश।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *