अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की अकबरपुर तहसील इकाई का चयन कार्यक्रम पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार तहसील सभागार में आयोजित किया गया। शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में संघ के नए पदाधिकारियों का निर्वाचित होना सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गरिमा चौधरी,मंत्री अजीत राय, उपमंत्री रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव, ऑडिटर राजेश कुमार गौड़ नवनिर्वाचित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ की जिम्मेदारियों और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।


