अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।भीटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विसर्जन स्थलों का सोमवार को एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा सीओ भीटी लक्ष्मी कांत मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि विसर्जन के दौरान परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं और आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने अधिकारियों -कर्मचारियों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से विसर्जन संपन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय तहसील स्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष भीटी अमित कुमार पांडेय ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


