अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर ÷ निर्वाचन आयोग द्वारा अन्य प्रदेशों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस आई आर) चलाए जाने को लेकर जिला भाजपा ने प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला कार्यालय अटल भवन में जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल संयोजक और सह संयोजकों की जिला कार्यशाला आयोजित किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कार्यशाला की अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं की वृत्त लेते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। पुनरीक्षण अभियान में बी एल ए 2 की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा कि संगठन द्वारा नियुक्त बूथ स्तर पर बी एल ए 2 त्रुटि रहित शुद्ध मतदाता सूची बनवाने में बूथ लेबल अधिकारी का सहयोग करेंगे। कोई योग्य व्यक्ति मतदाता बनने से छूटे नहीं और फर्जी मतदाता बनने नहीं पाए इसका विशेष ध्यान रखना होगा।कहा कि बूथ लेबल अधिकारी 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रत्येक घर में जाकर मतदाताओं से फार्म भरवाने और जमा करने का कार्य करेंगे।
12 सौ मतदाताओं पर ही अब बूथ बनेंगे इस लिए बूथ के अन्य मतदाता जिस बूथ पर जुड़ें उनकी दूरी आदि समस्या पर ध्यान देना और सुगम बूथ पर उनके मत जुड़वाने पर विशेष ध्यान रखना होगा।
मतदाता पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक मनोज मिश्र ने अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं से अवगत कराते हुए कहा कि एस आई आर की महत्वपूर्ण भूमिका में भाजपा कार्यकर्ता को अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए।
संगठन द्वारा नियुक्त बी एल ए को प्रतिदिन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में संगठन की अपेक्षा अनुरूप कार्य करना चाहिए। कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने बूथ की मतदाता सूची शुद्धतम स्तर तक बनवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बूथ स्तर पर संगठन द्वारा नियुक्त बी एल ए 2 की है। कहा कि 2003 की मतदाता सूची में नहीं शामिल रहे मतदाताओं को 12 प्रकार के साक्ष्य में से कोई भी साक्ष्य फार्म भरवाने में लगवाया जाना चाहिए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि जिला कार्यशाला के बाद 5 नवंबर को जलालपुर विधान सभा,6 नवंबर को आलापुर, टांडा और अकबरपुर में 7 नवंबर और कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की 8 नवंबर को कार्यशाला संपन्न होगी।
कार्यशाला में मुख्य रूप से विधायक धर्म राज निषाद, चेयरमैन चंद्र प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा , पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, राम प्रकाश यादव, ज्ञान सागर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमा शंकर सिंह , डॉ राना रणधीर सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, डॉ रजनीश, सुमन पाण्डेय , विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, बाबा राम शब्द यादव, दिलीप पटेल देव, चंद्रिका प्रसाद , संजय सिंह, अमित पाण्डेय , वीरेंद्र वर्मा , विनय पाण्डेय, दीपक तिवारी , पंकज वर्मा, सुनील पासवान, बजरंगी पाठक, मनीष मिश्र, शाश्वत मिश्र, जावेद मलिक, डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह , आनंद श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।





