अवधी खबर संवाददाता
कटेहरी अंबेडकरनगर।अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेहरी बाजार में बुधवार की शाम को सब्जी विक्रेता की सड़क दुर्घटना में हुई मौत परिजन में मचा कोहराम। बताया जाता है कि कटेहरी बाजार निवासी मृतक भल्लू सोनकर पुत्र साधु सोनकर कटेहरी बाजार में सब्जी की दुकान लगाते थे दुकान बंद करने के बाद वह साइकिल से दवा लेने जा ही रहे थे कि तभी अयोध्या की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कर में उनकी साइकिल को टक्कर मार दी जिससे गंभीर हालत में घायल हो गए बाजार वासियों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी में भर्ती कराया वहीं पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
अहिरौली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं पर बाजार के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कटहरी बाजार के पश्चिमी छोर पर दो साल पहले मृतक के बेटे व पांच साल पहले उनकी पत्नी की भी सड़क दुर्घटना में इस स्थान पर मौत हुई थी भल्लू का भी इस स्थान पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दुर्घटना करने वाले कार की तलाश की जा रही है।


