अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार द्वारा थाना भीटी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, अभिलेखों के रख-रखाव, जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, कर्मचारी बैरक तथा मैस आदि का बारीकी से अवलोकन किया।

एएसपी ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, जन शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण तथा महिला हेल्प डेस्क को और अधिक सक्रिय रखने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।





