अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
महरुआ थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा अवैध गतिविधियों को रोकना रहा।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की और चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं बीमा से संबंधित नियमों की जानकारी दी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की गई।
महरुआ थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था कायम की जा सके।