मुख्यमंत्री मंत्री से लगाई न्याय की गुहार
अवधी खबर संवाददाता
अयोध्या,(राजू निषाद)। जिले की ग्राम पंचायत रसूलाबाद निवासी गीता पत्नी सालिकराम ने बताया कि बिजली विभाग से संबंधित उपकेंद्र रसूलाबाद से हमारा घरेलू कनेक्शन है, जिसका बिल अधिक आ रहा है इसके लिए 6 माह से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है।
मुख्यमंत्री के विशेष कार्यक्रम जनसुनवाई पर भी प्रार्थना पत्र देकर शुद्ध बिजली बिल करने के लिए आवेदन किया था। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लीपा पोती करके उसको भी 6 माह तक लटकाए हुए हैं। उपभोक्ता की शिकायत का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जिससे बहुत परेशान है। उपभोक्ता ने बताया कि हमारा बिजली कनेक्शन संख्या 5517 82 3 000 में काफी शिकायत के बाद उसको मीटर बदलने की सिफारिश की गई मी बदल भी दिया गया लेकिन अभी तक मीटर को जमा नहीं किया गया है जिससे उपभोक्ता को वैरायटी रिपोर्ट मीटर सेक्सन विभाग को उपलब्ध नहीं हुई है। विद्युत विभाग की यह लापरवाही उपभोक्ताओं पर पड़ रही है भारी। इस समय जो योजना चल रही छूट का उसका लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं उपभोक्ता।
