अवधी खबर संवाददाता
भीटी, अम्बेडकरनगर।
भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जैतूपुर में स्थित शहीद उदय प्रताप सिंह पार्क की बाउंड्री वॉल एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण बुधवार को माननीय श्री हरिओम पांडे, सदस्य विधान परिषद (अयोध्या–अम्बेडकरनगर) द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान शहीद उदय प्रताप सिंह के भाई एवं भूमि विकास बैंक अकबरपुर के अध्यक्ष राम बक्श सिंह ने अपनी पत्नी दुर्गावती सिंह के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने उनके बलिदान को सदैव स्मरणीय बताया।

कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजमणि सिंह, खजुरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप तिवारी, किसान मोर्चा खजुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय, अवनीश सिंह, शैलेश सिंह, अभिषेक सिंह (आशु), अभिषेक सिंह (सिंटू), जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगत नारायण चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार पांडे, तेज बहादुर सिंह, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर शहीद उदय प्रताप सिंह की पत्नी उमा सिंह, पुत्र दीपक रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ उपस्थित रहे। साथ ही विशाल रघुवंशी पत्नी साधना सिंह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान नारायण की कथा का श्रवण भी किया। कार्यक्रम का समापन शहीद के सम्मान एवं राष्ट्र सेवा की भावना को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया।