सरसों के खेत से नर कंकाल मिलने से सनसनी, गुमशुदा महिला पूनम से जुड़ रहा मामला…..

Spread the love

नगराम।लखनऊ,नगराम थाना क्षेत्र के कुबाहरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर स्थित सरसों के खेत में एक नर कंकाल पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगराम पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
मौके पर पाया गया कंकाल अत्यधिक क्षत-विक्षत अवस्था में था, जिससे प्रथम दृष्टया मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका। कंकाल के पास कुछ कपड़े भी पड़े मिले। इन्हें देखकर कुबाहरा गांव निवासी पीतांबर ने आशंका जताई कि ये कपड़े उनकी पत्नी पूनम की साड़ी के हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पीतांबर की पत्नी पूनम की गुमशुदगी बीते 13 दिसंबर को नगराम थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन तब से उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।पुलिस के अनुसार, संदिग्ध कंकाल गुमशुदा महिला के घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर पाया गया है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। सूचना पर फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम द्वारा कंकाल, कपड़ों और आसपास के क्षेत्र से जुड़े साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण और संकलन किया गया। साथ ही घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया।


पुलिस ने नियमानुसार मौके पर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर कंकाल को विधिवत सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।जांच के दौरान पुलिस को यह भी ध्यान में है कि गुमशुदगी की पूर्व जांच में यह तथ्य सामने आया था कि पूनम और उसके पति के बीच पड़ोस में रहने वाले आशीष से फोन पर बातचीत को लेकर विवाद हुआ था।

बताया गया था कि इसी विवाद के बाद पति ने पूनम का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया था। इस बिंदु को भी वर्तमान जांच में महत्वपूर्ण कड़ी मानते हुए खंगाला जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि यदि कंकाल की शिनाख्त पूनम के रूप में होती है तो यह जांच का विषय होगा कि उसकी मृत्यु दुर्घटनावश हुई, किसी प्राकृतिक कारण जैसे सांप के काटने या हृदयाघात से हुई, अथवा इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

शिनाख्त की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके लिए आवश्यक नमूने एकत्र कर परिजनों से मिलान कराया जाएगा। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी के अनुसार, मामले की जांच हर पहलू से निष्पक्ष और गंभीरता के साथ की जा रही है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे गांव में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।


Spread the love

Related Posts

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का चुनावी शंखनाद, रौनाही टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत

Spread the love

Spread the loveप्रियंका वर्मा अयोध्या(अवधी खबर)।भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रामनगरी अयोध्या की पावन धरती से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *