निगोहां के गढ़ में उतरावां का ‘विस्फोट’,मेजबान को धूल चटाकर फाइनल में मारी धाकड़ एंट्री

Spread the love

​निगोहां। खेल के मैदान पर जब जज्बा और जुनून मिलता है, तो मुकाबला वाकई यादगार बन जाता है। निगोहां के एसएन टी मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सेमीफाइनल के इस अहम मुकाबले में उतरावां की टीम ने मेजबान निगोहां को पटखनी देते हुए शान से फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

​मैच का लेखा-जोखा

​दोपहर को शुरू हुए इस रोमांचक मैच में टॉस का सिक्का निगोहां के पक्ष में गिरा। निगोहां के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उतरावां के गेंदबाजों की सधी हुई लाइन-लेंथ के सामने मेजबान बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। निर्धारित 16 ओवरों के खेल में निगोहां की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 9 विकेट खोकर केवल 109 रनों का मामूली स्कोर खड़ा कर सकी। उतरावां के क्षेत्ररक्षकों ने भी चुस्ती दिखाते हुए निगोहां को बड़े स्कोर से वंचित रखा।

​लक्ष्य का पीछा और जीत

​110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरावां की शुरुआत भी उतार-चढ़ाव भरी रही। मैच के बीच में निगोहां के गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की और उतरावां के 7 विकेट झटक लिए, जिससे मैच एक समय बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया। हालांकि, उतरावां के बल्लेबाजों ने अपना संयम नहीं खोया और महज 14 ओवरों में जीत हासिल कर ली।

​प्रभात पाण्डेय बने ‘मैन ऑफ द मैच’

​उतरावां की इस शानदार जीत में प्रभात पाण्डेय का अहम योगदान रहा। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन बल्लेबाजी/गेंदबाजी के लिए उन्हें कमेटी द्वारा ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
​गुरुवार को होगा महामुकाबला
​अब सबकी निगाहें गुरुवार को होने वाले खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं। टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मैच गुरुवार को गढ़ी चुनौटी और उतरावां के बीच खेला जाएगा। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि फाइनल में भी एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। स्थानीय दर्शकों में इस मैच को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।


Spread the love

Related Posts

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का चुनावी शंखनाद, रौनाही टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत

Spread the love

Spread the loveप्रियंका वर्मा अयोध्या(अवधी खबर)।भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रामनगरी अयोध्या की पावन धरती से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *