प्रियंका वर्मा
अयोध्या।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रामनगरी अयोध्या में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था की गर्माहट ने श्रद्धालुओं को सरयू तट तक खींच लाया। भोर करीब चार बजे से ही सरयू नदी में पवित्र स्नान-दान का सिलसिला आरंभ हो गया, जो दिनभर अनवरत जारी रहा।
आज सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ खरमास का समापन हो गया, जिससे शुभ एवं मांगलिक कार्यों की विधिवत शुरुआत हो गई। सरयू में स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और पुण्य लाभ अर्जित किया। मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान और खिचड़ी दान का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस वर्ष एकादशी तिथि के कारण खिचड़ी पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालु मठों और मंदिरों में दर्शन-पूजन, वेद पाठ, धार्मिक कथाओं के श्रवण, यज्ञ-हवन व अन्य अनुष्ठानों में उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रहे हैं।
पूरी रामनगरी भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आई। सरयू तट से लेकर प्रमुख मंदिरों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।