
अम्बेडकरनगर। गरीब बच्चों को स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले करीब 30 बच्चों को प्रबंधक अंगद कुमार तिवारी के नेतृत्व में सर्दी के मौसम में गरीब बच्चों की सहायता के उद्देश्य से स्वेटर का वितरण किया गया।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी कुवरि इंटर कॉलेज तारा कला तारा खुर्द अंबेडकर नगर के प्रबंधक अंगद कुमार तिवारी द्वारा गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया।
प्रबंधक ने बताया कि स्कूल में हर वर्ष सर्दियों में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए जाते हैं। स्वेटर मिलने से बच्चों को सर्दियों के मौसम में काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार द्विवेदी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।




