अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर घर के बाहर सफाई कर रही महिला को लाठी डंडे से मारा पीटा गया। बीच बचाव करने पहुंचे पति की भी विपक्षी गणों ने पिटाई कर दिया। मारपीट के दौरान महिला बेहोश हो गई। बेहोशी हालत में आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में भर्ती कराया गया।
पूरा मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पमोली मनोहर पांडे का पूरा का है।भुक्तभोगी हरिशंकर पुत्र राम नारायण पांडेय का आरोप है कि बीते 28 जनवरी की सुबह करीब 6:00 बजे उसकी पत्नी कृष्णा कुमारी घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी। इसी में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी अरुण पांडे, पंकज, सभाजीत ने उसकी पत्नी को भद्दी भद्दी मां बहन की गालियां देने लगे मना करने पर लाठी डंडा लेकर मरने लगे। मारपीट में उसकी पत्नी के सर में गंभीर चोटे आई व बेहोश हो गई हल्ला गुहार होने पर भुक्तभोगी जब पहुंचा तो उसे भी मारने लगे तब तक गांव के कई लोग आ गए तब जाकर उसकी जान बच सकी। बेहोशी हालत में पत्नी को एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी भीटी में पहुंचाया गया। वहीं भीटी थाना अध्यक्ष अमित पांडेय ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।




