 
									राजू निषाद संवाददाता
अयोध्या (अवधी खबर)। जनपद के रामपुर पुवारी गांव में लगे भीषण अग्निकांड से लगभग 16 घरों की गृहस्थि जलकर रख हो गई। जिसमें पीड़ित परिवारों को अपना दल एस नेता एवं समाजसेवी प्रमोद सिंह ने राहत सामग्री पहुंचाई। जिसमें राम जग, दुलारे, रामकुमार ,राम करन, राम प्रसाद,राम सिगार,राम आशीष, अनिरूद्ध, राम प्रवेश, अनंत राम,जयश्री,राम शरण, राम करण, सहित अन्य लोगों को कपड़े बर्तन अनाज और अन्य तरह की मदद की आर्थिक रूप से भी मदद की गई। सभी अग्निकांड में घर जलने वाले अति पिछड़ा निषाद परिवार से मिलान करने वाले थे।

इस दौरान उनके साथ गांव के ग्राम प्रधान रमेश निषाद ने सही व्यक्ति से निवेदन किया कि सभी लोग अग्निकांड में पीड़ित परिजनों की मदद करें। वहीं दूसरी तरफ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सुप्रीमो प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद ने भी परिजनों से मिलने पहुंचे और राहत सामग्री वितरित की उनके साथ तहसीलदार सदर धर्मेंद्र सिंह, निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद, अच्छे लाल निषाद, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष आशाराम निषाद, अनिल निषाद युवा मोर्चा निषाद पार्टी, जिला अध्यक्ष सचिन निषाद,समाजसेवी अमरजीत निषाद, सभासद कैन्ट रोहित निषाद, पूर्व प्रधान मोहन निषाद, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।





