अवधी खबर संवाददाता
भीटी अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र के पतौना गांव में बच्चों को बुकिंग में साथ ले जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पतौना निवासी सादिक का पुत्र आसिफ ई रिक्शा चलाता है जिसको बुक करके गांव के निवासी राजकुमार पुत्र कैलाश 28 मार्च को लेकर मया बाजार गया हुआ था, रास्ते में बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण रिक्शे को टोचन करके ले जाया गया , दोनों वापस 29 मार्च को सुबह घर आए थे ।रविवार राजकुमार कहीं जा रहा था, रास्ते में मिले सादिक ने राजकुमार को रोक कर पूछा कि मेरे पुत्र को बिना मुझे बताएं क्यों ले गए थे? इसी बात को लेकर दोनों में तू -तू, मैं- मै, के बाद मारपीट शुरू हो गई, वहां पर ग्रामीणों के द्वारा बीच बचाव किया गया। मारपीट में राजकुमार के हाथ घुटने में चोट आई है ।
थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार के पिता कैलाश की तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
_—आसिफ के विरुद्ध दो माह पहले छेड़छाड़ का दर्ज हुआ था मुकदमा—-_
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकीय पौधशाला पहितीपुर में काम करने वाली एक बालिका के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो महापूर्व आसिफ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना चल रही है।
_—मानसिक रूप से बीमार_
बताया जा रहा है सादिक,
थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि सादिक मानसिक रूप से बीमार रहता है।
_—-गांव में सामान्य है स्थित,_
थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं है, दो लड़कों के बीच मारपीट की घटना हुई है जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।





