बस्ती। ईद-उल-फितर का त्योहार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया जिले की 326 मस्जिदों और 157 ईदगाहों में अकीदतमंदों ने पारंपरिक परिधानों में नमाज अदा की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी बड़ों ने छोटों को ईदी दी और गरीबों में जकात का वितरण किया गया तीस दिनों के रोजे के बाद अकीदतमंदों में अपार उत्साह देखने को मिला। तो वहीं कड़ी धूप के बावजूद लोग ईदगाह पहुंचे तथा बाजारों में बड़े-बूढ़े और बच्चे खरीदारी करते नजर आए आपको बता दें कि शहर की बीस प्रमुख मस्जिदों में विशेष नमाज का आयोजन हुआ इनमें ईदगाह, खैर इंटर कॉलेज, टाउन क्लब जीएन मस्जिद, निसार साहब मस्जिद और जामिया हनफिया रहमतगंज प्रमुख रहीं दारूल उलूम, दरिया खां, गड़गोडिया और कसाईबाड़ा में भी नमाज अदा की गई।
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही थी ताकि शान्ति व क़ानून व्यवस्था में कोई व्यवधान पड़ने से पहले अराजक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके इसके साथ ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान व सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी क्षेत्र का भ्रमण कर लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।





